जनरल स्टोर्स में लगी आग, महिला झुलसी

जनरल स्टोर्स में लगी आग, महिला झुलसी

रायपुर। शंकर नगर हाउसिंग बोर्ड ऑफिस के सामने एक जनरल स्टोर्स में सोमवार सुबह आग लग गई और देखते ही देखते यह आग भडक़ गई। वहां रखे लाखों के किराना, कपड़ा, प्लास्टिक आदि सामान जलकर राख हो गए। यह आग ऊपर मंजिल और बाजू की दुकान तक भी पहुंचने लगी थी, कि फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। आगजनी में एक महिला मामूली रूप से झुलस गई। उसे अस्पताल भर्ती कराया गया है और उसकी हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है।

शंकर नगर में हाउसिंग बोर्ड ऑफिस के सामने शिमला मॉल के नाम से एक पुराना शॉपिंग कॉम्पलेक्स है, जहां किराना, जनरल, फोटोकॉपी आदि की 8-10 दुकानें हैं। इसके ऊपर कुछ परिवार किराये से रहते हैं। आज सुबह वहां की एक दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान से धुंआ निकलते देख आसपास के लोग वहां पहुंचे। उन सभी ने किसी भी तरह से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर ही अंदर आग भडक़ गई और पास की दुकान भी उसकी चपेट में आने लगी। ऊपर रहने वाले लोग किसी भी तरह आग से बचकर भागने लगे, लेकिन धुंआ ज्यादा होने से एक महिला वहां फंस गईं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.