एनएमडीसी के प्रोड्क्शन व सेलिंग का आंकड़ा 30 मिलियन टन पार
रायपुर। एनएमडीसी ने कीर्तिमानों की हैट्रिक लगा दी है। एनएमडीसी एन बैजेंद्र कुमार की अगुवाई वाली देश की इस नवरत्न कंपनी एनएमडीसी ने साल 2018-19 में भी प्रोडक्शन के क्षेत्र में नया रिकार्ड बनाया है। इस बार का ये रिकार्ड एनएमडीसी के लिए काफी मायने रखने वाला है, क्योंकि ये तीसरा साल है, जब एनएमडीसी ने प्रोडक्शन व सेलिंग के 30 मिलियन टन के आंकड़े को पार किया।अगर सभी माइंस से प्रोडक्शन होता तो इस बार एनएमडी और भी नया कीर्तिमान रच जाता। बावजूद एनएमडीसी ने 32.44 मीट्रिक टन उत्पादन किया और वित्त वर्ष 2018-19 में 32.38 मीट्रिक टन लौह अयस्क की बिक्री की।
वित्तीय वर्ष के दौरान, एनएमडीसी की लौह अयस्क परियोजनाओं ने एक ही दिन, मासिक और वार्षिक उत्पादन आंकड़ों में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। अब तक के सबसे अधिक मंथली डिस्पैच- 37.95 लाख टन का मार्च 2019 का रहा, जो पिछले सर्वश्रेष्ठ के मुकाबले 37.20 लाख टन (जनवरी 2017) से कहीं ज्यादा था। 1.63 लाख टन 28 मार्च 2019 का था, जिसे पीछे छोड़ते हुए 31 मार्च 2019 को एक दिन में 1.91 लाख टन का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन एक दिन में किया गया। 1.40 लाख टन 04 मार्च .2018 को एक दिन में डिस्पैच का सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड था, जिसे तोड़ते हुए 1.42 लाख टन का रिकार्ड 16 मार्च 2019 को बनाया गया।2018-19 में ड्रिंलिंग का भी नया कीर्तिमान बना, पिछले सर्वश्रेष्ठ ड्रिलिंग के रिकार्ड को तोड़ते हुए एनएमडीसी ने 16071 मीटर की ड्रिलिंग कीज् जबकि 2017-18 में 15065 मीटर की ड्रिलिंग का रिकार्ड था। वहीं हीरों के उत्पादन में भी एनएमडीसी ने नया रिकार्ड बनाया। 2009-10 के बाद 38033 कैरेट का दूसरा सर्वश्रेष्ठ उत्पादन इस साल एनएमडीसी ने किया है।