आठवीं की परीक्षा के लिए आब्जर्बर नियुक्त
रायपुर। प्रदेश में पहली बार कक्षा पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षाएं एक साथ चार अप्रैल से 16 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है। पहली बार ऐसा होगा कि बाहरी आब्जर्बर की मौजूदगी में पूरी परीक्षा आयोजित की जायेगी, इसके लिए सहायक व संयुक्त संचालक स्तर के अधिकारियों को निगरानी का जिम्मा दिया गया है। साथ ही इस बात का शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षाओं की समय-सारिणी जारी कर दी गई है। प्राथमिक स्कूल कक्षा पहली से पांचवी तक की परीक्षा सुबह आठ बजे से दस बजे तक होगी। इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक स्कूल कक्षा 6वीं से 8वीं तक की परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक आयोजित की गई है। खास बात यह है कि इस बार पहली बार ऐसा होगा कि आब्जर्बर के जरिये परीक्षा और मूल्यांकन दोनों पर नजर रखी जा रही है।
दरअसल होता ये था कि पहले अपने-अपने स्कूलों की परिणाम बेहतर बनाने के लिए शिक्षक बच्चों को परीक्षा के दौरान खुली छूट देते थे, जिसकी वजह से कदाचार भी होता था..तो कहीं-कहीं खुद शिक्षक ही बच्चों के साथ बैठकर सवालों को हल करवा दिया करते थे। लेकिन प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने बोर्ड परीक्षा के तर्ज पर पहली से लेकर आठवीं तक परीक्षा संचालित करने का निर्देश जारी किया है। इस कड़ी में 16 सहायक संचालक, उप संचालक व संयुक्त संचालक स्तर के अफसरों की ड्यूटी लगायी गयी है। उन्हें 16 अफसरों को सभी 27 जिलों में इस्पेक्शन की जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही इस बात का निर्देश दिया गया है कि इस्पेक्शन के बाद वो अपनी रिपोर्ट भी विभाग को दें।