मेडिकल बोर्ड का आयोजन पहली अप्रैल को
मुंगेली। लोकसभा निर्वाचन 2019 से संबंधित मतदान दल गठन कर पीठासीन, मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02 एवं 03 की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 26 पीठासीन, मतदान अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्यगत कारण से लोकसभा निर्वाचन 2019 मतदान दल से विमुक्त किये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सूचित किया गया है कि मेडिकल बोर्ड का आयोजन 01 अप्रैल 2019 दिन सोमवार को अपरान्ह 3 बजे से मनियारी सभाकक्ष में किया गया है। उक्त बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। अनुपस्थित रहने की स्थिति में फिट मानते हुए ड्यूटी यथावत रखा जायेगा। इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।