आदित्य, यश- अजय टेनिस टूर्नामेंट के रहे विजेता
रायपुर। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के तत्वाधान में ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के अंतर्गत छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा व्हीआईपी क्लब में आई टीएफ वल्र्ड टेनिस टूर जूनियर ग्रेड 5 का आयोजन किया गया। विजेताओं को संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया, महासचिव गुरुचरण सिंह होरा, राकेश पांडे चेयरमेन व्हीआईपी क्लब ने पुरस्कृत किया।
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले शनिवार को खेले गए जिसके परिणाम रहे- बॉयज फाइनल में आदित्य राय चौधरी [इंडिया] ने अजय मालिक [2] [इंडिया]को 6-4, 6-3 से, हराकर फाइनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। गल्र्स फाइनल में लिंग झेन [चाइना] विपाशा मेंहरा [इंडिया] को 7-5, 7-5 से हराकर विजेता रही। बॉयज डबल्स फाइनल में यश चौरसिया /अजय मालिक ने प्रसन्ना बागड़े /अर्जुन श्रीराम[यूएस] को 4-6, 7-6 [2], 10-7, हराकर फाइनल विजेता रहे। गल्र्स डबल्स सेमी फाइनल में वैष्णवी अड़कर /रेने सिंगला ने विपाशा मेंहरा /भक्ति पारवानी को 6-3, 3-6, 10-7 से, हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।