पौन करोड़ रूपए की अवैध धनराशि और समान आयोग ने किया जब्त

पौन करोड़ रूपए की अवैध धनराशि और समान आयोग ने किया जब्त

रायपुर। निर्वाचन आयोग की सख्त निगरानी लगातार पूरे प्रदेश में चल रही है। लोकसभा निर्वाचन के दौरान निगरानी दलों द्वारा प्रदेश में अब तक 77 लाख रूपए 06 हजार 111 रूपए नकद, वस्तुओं तथा अन्य द्रव्यों को जब्त किया गया है। निगरानी दल धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर नजर रख रही है। निष्पक्ष और स्वतंत्र निर्वाचन को सुनिश्चित करने के लिए नकदी तथा अन्य वस्तुओं के अवैध वितरण को कठोरता से प्रतिबंधित किया जा रहा है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू के निर्देश पर राज्य भर में जिला निर्वाचन कार्यालयों द्वारा गठित उड़न दस्तों ने नकद तथा वस्तुओं की जब्ती की है तथा दोषी व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस, आबकारी और आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के हर जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। 28 मार्च तक जब्तशुदा इन वस्तुओं में 38 लाख 41 हजार 605 रूपए नकद शामिल है, वहीं इस दौरान 2 हजार 592 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 5 लाख 15 हजार 651 रूपए है। सघन जांच अभियान के तहत अधिकारियों ने अवैध लैपटाप, साड़ी, प्रेशर कुकर आदि भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 33 लाख 48 हजार 855 रूपए है।

00 ढाई हजार लीटर शराब भी पकड़े

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.