रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को धनतेरस पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने धनतेरस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में कहा है कि धनतेरस से दीपावली पर्व की शुरूआत हो जाती है। इस दिन धन, समृद्धि और ऐश्वर्य के लिए धन के देवता कुबेर के साथ भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है।
आज #धनतेरस पर्व से दीपावली की शुरूआत हो रही है, इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं।
सबका जीवन धन, समृद्धि और ऐश्वर्य से परिपूर्ण हो, ऐसी हम सब भगवान कुबेर एवं भगवान धन्वंतरि से प्रार्थना करते हैं।
यह त्यौहार सबके जीवन में खुशहाली और आरोग्य लेकर आए।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 22, 2022
श्री बघेल ने धनतेरस पर प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि धनतेरस का त्यौहार सबके जीवन में खुशहाली और आरोग्य लेकर आए। साथ ही उन्होंने अपील की है कि इस दीवाली हमारे कुम्हारों, शिल्पकारों जैसे हुनरमंदों और महिला समूहों, छोटे व्यवसायियों से दीये, सजावट की वस्तुएं और अन्य सामानों की खरीद कर उनकी दीवाली भी खुशहाल बनायें। सभी खुश रहें, स्वस्थ रहें और खुशियां बांटे।