कृषि विवि में ज्वलंत विषयों पर निबंध एवं वाद-विवाद स्पर्धा
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर तथा छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्राद्योगिकी परिषद, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में ज्वलंत विषयों पर निबंध एवं वाद-विवाद स्पर्धा का आयोजन किया गया।
वाद-विवाद स्पर्धा में कृषि महाविद्यालय, रायपुर के बी.एस-सी (कृषि) पाठ्यक्रम के छात्र सुजीत सुमेर (प्रथम), एम.एस-सी (कृषि) अनुवांशिकी की छात्रा विभा रामटेके (द्वितीय) और एम.एस-सी (कृषि) मृदा विज्ञान की छात्रा हिमांशी वर्मा (तृतीय) रहीं, जबकि सौर ऊर्जा पर आधारित सिंचाई निबंध में अंकुश चन्द्राकर (प्रथम), अरूण तिर्की (द्वितीय) और नमिता भगत (तृतीय) रहीं। बायो डायनामिक विषय पर निबंध लेखन में नैन्सी नया (प्रथम), हिमांशी वर्मा (द्वितीय) और संजीव गिलहरे (तृतीय) रहे। कृषि व्यवसाय स्टार्टअप निबंध लेखन में मेघराज मुखर्जी (प्रथम), रिया उपाद्याय (द्वितीय) और मोनिका टिकरिहा (तृतीय) रहीं। जलवायु परिर्वतन विषय पर निबंध लेखन में अनुभूषण (प्रथम), कुटेन्द्र जायसवाल (द्वितीय) और खिलेन्द्र कुमार साहू (तृतीय) रहे। कृषि के भविष्य विषय पर आयोजित निबंध स्पर्धा में विवेक पटले और सुजीत सुमेर (प्रथम), खिरोमणी नाग (द्वितीय) और संदीप मोहंती (तृतीय) रहे। अंत में संचालक अनुसंधान सेवायें डॉ. आर.के. बाजपेयी ने प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पदक प्रदान किये। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. जी.के. दास ने जलवायु परिवर्तन और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुनील नायर ने जैव विविधता पर विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन सह-प्रध्यापक व्ही.बी. कुरूवंशी ने किया तथा अंत में आभार प्रदर्शन वैज्ञानिक डॉ. विनय बचकैया ने किया।