सीआरपीएफ ने किया आईईडी बम बनाने का सामान बरामद
बीजापुर। बासागुड़ा थाना क्षेत्र के आउटपल्ली-कोरसगुड़ा के जंगलों में सीआरपीएफ 168 बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. आज सुबह सीआरपीएफ और पुलिस बल की टीम सर्चिंग ऑपरेशन के लिए आउटपल्ली और कोर्सागोड़ा के जंगल में गए थे.
सर्च के दौरान नक्सलियों और जवानों के बीच काफी देर तक मुठभेड़ चलती रही. जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन नक्सली जंगल का फायदा उठा कर वहां से भाग निकले, जवानों की फायरिंग से नक्सली घायल भी हुए हैं घटना स्थल पर खून के धब्बे मिले हैं. सुरक्षा बल को किसी तरह का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस बल को काफी मात्रा में आईईडी बम बनाने के उपकरण मिले हैं.