आधार कार्ड में त्रुटि सुधारने सैकड़ों लोग,पुलिस बुलाने की नौबत
रायपुर। आधार कार्ड में जन्म तारीख त्रुटि सुधरवाने निगम मुख्यालय में शुक्रवार को भारी भीड़ लगी रही। सिर्फ जन्म तारीख सुधार के लिए लगाए गए शिविर में सभी तरह की गलती सुधार के लिए भी सैकड़ों लोग पहुंच गए और वहां धक्का-मुक्की जैसी स्थिति बन गई। एक-एक कार्ड में गड़बड़ी सुधार के लिए 15 से 20 मिनट का समय लगने से लोग परेशान होते रहे। ऐसे में व्यवस्था ठीक कराने निगम प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी।
रायपुर समेत प्रदेश में सैकड़ों लोग आधार कार्ड में जन्म तिथि में गड़बड़ी को लेकर परेशान हैं और कई जगहों पर उन्हें दिक्कतें आ रही हैं। रायपुर निगम ने लोगों की दिक्कतों को देखते हुए आज यहां निगम मुख्यालय में एक शिविर लगाया गया। शिविर में हैदराबाद की टीम विशेष तौर पर पहुंची है, ताकि तीन साल से अधिक जन्म तारीख में अंतर को मौके पर ही सुधारा जा सके। शिविर में आज सुबह से ही लोग दस्तावेजों के साथ पहुंचते रहे, जहां दोपहर 12 बजे तक सैकड़ों की भीड़ जमा हो चुकी थी।
लोगों का कहना है कि शिविर में सिर्फ जन्म तारीख सुधारने की बात कही जा रही है, लेकिन वे सभी उसके अलावा और भी गड़बड़ी सुधरवाना चाहते हैं। ऐसे में यह शिविर एक दिन के लिए न लगाकर उसकी तारीख बढ़ायी जाए। उनका यह भी कहना है कि शिविर की तारीख बढ़ाने से वहां भीड़ कम हो जाएगी और लोग आसानी से अपना काम करा सकेंगे। रायपुर के अलावा दूर दराज से आने वाले लोगों को भी कोई दिक्कत नहीं होगी।
अपर आयुक्त निगम लोकेश्वर साहू का कहना है कि यह शिविर सिर्फ जन्म तारीख में सुधार के लिए लगाए गए हैं। खासकर तीन साल से अधिक अंतर वाले कार्ड में त्रुटि सुधार किया जाएगा। बाकी सभी तरह की गड़बड़ी सुधारने निगम में हर रोज एक टीम तैनात रहती है। बाकी त्रुटि में सुधार यहीं हो रहा है। आधार कार्ड में लिखे जन्म तारीख में तीन साल से अधिक अंतर होने पर लोगों को भारी दिक्कतें हो रही थी। इसी के लिए खास तौर पर यह शिविर लगाया गया है।
