माओवादी लीडर ने वोट न डालने की दी धमकी

माओवादी लीडर ने वोट न डालने की दी धमकी

दंतेवाड़ा। बस्तर के दंडकारण्य विशेष जोन के दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव साईनाथ का एक प्रेस नोट मीडिया को जारी हुआ है. लोकसभा चुनाव के बहिष्कार के संबंध में जनता के नाम फरमान जारी करते हुए 7 सवालों का जबाब मांगा हैं और जनता से अपील है कि कोई भी लोकसभा चुनाव में वोट न डाले.

प्रेसनोट में बैलाडीला के खदानों को निजी कंपनी अडानी को बेच देने का विरोध भी नक्सलियो ने किया है.

आदिवासी इलाकों में परंपरागत ग्राम सभाओं के अधिकार को सुनिश्चित करें.पुलिस,सीआरपीएफ,डीआरजी ने महिलाओ पर जो अत्याचार किया है उन्हें सजा मिले. शिक्षाकर्मियों,अनियमित कर्मचारी,दैनिक वेतनभोगी को नियमित करे सरकार. आश्रम स्कूल भवनों को वापस पुरानी पंचायतो पर शुरू करें.दन्तेवाड़ा जगदलपुर जेल में बन्द नक्सल मामलों में तमाम आदिवासियों को रिहा करें. नाजायज युध्द समाधान तुरंत बन्द करें.असंगठित क्षेत्रों में मजदूरों पर प्राइवेट ठेकेदार मनमानी बन्द करें.साथ ही यह भी लिखा हुआ है कि अगर इन सवालों के जबाब नही मिलते हैं,तो चुनाव बहिष्कार का फैसला सुनाते हुए उन्हें प्रचार में दोबारा घुसने न दें।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.