कांग्रेस बताए देश को कमजोर रखने के पीछे किसका हित था – भाजपा
रायपुर। अंतरिक्ष में उपग्रह नष्ट करने की क्षमता विकसित करने के बाद यह खुलासा होने पर कि यूपीए सरकार ने इस मिशन को मंजूरी नहीं दी थी, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस से सवाल किया है कि देश को कमजोर रखने के पीछे आखिर किसका हित था? भाजपा ने डी आर डी ओ के तत्कालीन प्रमुख वीके सारस्वत द्वारा यह स्पष्ट किए जाने पर कि अंतरिक्ष मिशन की तैयारी थी लेकिन तब की सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी थी। भाजपा ने कहा है कि आखिर क्या वजह थी की कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार देश को कमजोर बनाए रखना चाहती थी। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने कहा है कि हमारे वैज्ञानिक सामर्थ्यवान हैं लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार न जाने कौन से स्वार्थों के कारण देश को कमजोर बनाए रखने की नीतियों पर कायम रही।