प्राथमिक स्कूल के सहायक शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कबीरधाम। कवर्धा पुलिस ने एक सहायक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप था। छात्रा चौथी क्लास में पढ़ती है, पिछले दिनों बच्ची को शिक्षक ने कॉपी चेक करने के बहाने बुलाया और फिर उसके साथ छेडख़ानी करनी शुरू कर दी। पूरा मामला सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के इरिमकसा गांव के प्राथमिक स्कूल की है। बच्ची ने जब घर में सब बात बता देने की बात कही तो शिक्षक ने उसे धमकाया कि उसे जान से मार देगा।
बच्ची ने घर पहुंचकर पूरी घटना अपने परिवारवालों को पूरी बातें बता दी, जिसके बाद पुलिस ने ने शिकायत के आधार पर सहायक शिक्षक बृजकिशोर झरिया को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि इससे पहले भी शिक्षक की ऐसी ही हरकत रही है, लेकिन इसकी शिकायत नहीं की गयी। लेकिन इस बार जिस तरह की हरकत शिक्षक ने की, उसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी। इधर गिरफ्तारी के बाद शिक्षक को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
00 शिक्षक पर चौथी कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप