जनता भाजपा को उसके बुरे दिन दिखाएगी-कांग्रेस

जनता भाजपा को उसके बुरे दिन दिखाएगी-कांग्रेस

जगदलपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर बस्तर में राजनीतिक माहौल गर्माने लगा है. 11 अप्रेल को बस्तर में मतदान होना है इसके लिए सभी दल सक्रिय हो गए हैं. जगदलपुर कांग्रेस विधायक रेखचन्द जैन ने प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले दो दशक से बस्तर की नुमाइंदगी भाजपा के साथ एक परिवार के हाथ में रही है.जिससे यहां का विकास पूरी तरह रूक गया है. अब समूचे देश की जनता भाजपा को उसके बुरे दिन दिखाने वाली है.

रेखचन्द जैन ने बताया कि, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के सबसे गरीब 20 फ़ीसदी और परिवारों के लिए न्यूनतम आय योजना न्याय की घोषणा की है. मोदी सरकार की वजह से जंगलों में कई दशकों से काबिज परिवारों के समक्ष आज अस्तित्व का संकट मंडरा रहा है बस्तर संसदीय क्षेत्र के ही 43000 से अधिक परिवारों को वन भूमि पर काबिज होने के दावे को खारिज किया गया है केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा इस मामले में ठीक से पक्ष ना रखने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई माह तक इन परिवारों को बेदखल करने का आदेश दिया है पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने इस दिशा में घोर लापरवाही किए इसका खामियाजा इन परिवारों को उठाना पड़ रहा है.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.