3 बंधक श्रमिक सकुशल सेनगुड़ा पहुंचे
मुंगेली। जिले के तहसील लोरमी के ग्राम सेनगुड़ा के 3 श्रमिकों को उत्तरप्रदेश के आजमगढ जिला में बंधक बनाये जाने की लिखित सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देश पर श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों को छुड़ाने की कार्यवाही की गई। जिसके परिणामस्वरूप तीनों श्रमिक सकुशल अपने गृहग्राम सेनगुड़ा वापस आ गये। श्रमिकों एवं उनके रिश्तेदारों द्वारा गृहग्राम सकुशल वापस पहुंचने उपरांत जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं श्रम पदाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।