नाम निर्देशन के समय तैनात रहेंगे कार्यपालिक दण्डाधिकारी
जांजगीर-चांपा। भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुरूप जांजगीर-चांपा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 के निर्वाचन के लिए निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन कल 28 मार्च को प्रात: 11 बजे जिला कलेक्टोरेट में किया जाएगा। अधिसूचना के प्रकाशन से ही नामांकन लेने की कार्यवाही प्रारंभ हो जाएगी। नामांकन लेने की कार्यवाही 3 बजे तक होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने लोकसभा निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को तैनात रहने के निर्देश दिये हैं। जारी आदेश के अनुसार जांजगीर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री के.एस. पैकरा रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष, डिप्टी कलेक्टर श्री रामकुमार कृपाल गेट क्रमांक 1, डिप्टी कलेक्टर श्री करूण कुमार डहरिया तथा नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्रीमती सीता शुक्ला गेट नंबर 2, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमीत कुमार गर्ग तथा नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री कमल किशोर पाटनवार गेट नंबर 3 में तैनात रहेंगे।