मतदाता जागरूकता के लिए ईवीएम की प्रदर्शनी
राजनांदगांव। कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आम लोगों को ईवीएम मशीन के बारे में जानकारी देने सिलसिला चल रहा है। जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी जगह-जगह ईवीएम मशीन सेट की प्रदर्शनी लगाई गई। ईवीएम मशीन सेट में वीवीपैट, सीयू, बीयू मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक और शासकीय संस्थाओं में अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई जा रही है। आज राजनांदगांव विकासखंड के मोहड़, सिंघदेही, रीवागहन, भानपुरी, कोटराभाठा विकासखंड छुईखदान के बघमर्रा, लंघियाटोला, कोहलाटोला, कानीमेरा, डोंगरगढ़ विकासखंड के मुरमुंदा, मोहला विकासखंड के बोगाटोला, चौकी विकासखंड के अरजकुंड, पटेली, नेतामटोला में ईवीएम मशीन की प्रदर्शनी लगाकर आम नागरिकों को मशीन से मतदान करने के तौर-तरीके सहज ढंग से समझाए गए। खैरागढ़ के शासकीय आईटीआई और पॉलीटेक्निक में भी ईवीएम मशीन की प्रदर्शनी लगाई गई। दोनों संस्थाओं के विद्यार्थियों ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ ली। छुईखदान विकासखंड के ग्राम पंचायत कार्यालय साल्हेवारा में भी महिला समूह द्वारा मतदान की शपथ ली गई।