गर्मी के पहले कर लें विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ के निर्देशानुसार चालू ग्रीष्म ऋतु पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं पेयजल व्यवस्था हेतु उप खण्ड एवं विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम मे प्रभारी अधिकारी तैनात रहेंगे।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड जांजगीर-चांपा के कार्यपालन अभियंता ने आज यहां बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उप खण्ड चांपा और विकासखण्ड बम्हनीडीह एवं नवागढ़ हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता श्री जीपी ठाकुर, लोक स्वाथ्य यांत्रिकी उप खण्ड अकलतरा एवं विकासखण्ड अकलतरा, बलौदा एवं पामगढ़ हेतु सहायक अभियंता श्री एमआर जाटवर, लोक स्वाथ्य यांत्रिकी उप खण्ड सक्ती एवं विकासखण्ड सक्ती और जैजैपुर के लिए सहायक अभियंता श्री एच पी राठौर, लोक स्वाथ्य यांत्रिकी उप खण्ड डभरा एवं विकाखण्ड डभरा और मालखरौदा के लिए सहयक अभियंता श्री के एस पटेल, लोक स्वाथ्य यांत्रिकी उप खण्ड चांपा और विकासखण्ड बम्हनीडीह के लिए उप अभियंता श्री सी एल देवांगन और लोक स्वाथ्य यांत्रिकी उप खण्ड चांपा विकासखण्ड नवागढ़ के लिए उप अभियंता श्री यशवंत कुमार ठाकुर को कंट्रोल रूम में तैनात किया गया है।