सीआरपीएफ जवानों का सिविक एक्शन कार्यक्रम
बीजापुर। सीआरपीएफ 222 बटालियन ने धुर नक्सल क्षेत्र कोइटपाल में सोमवार को सिविक एक्शन का कार्यक्रम रखा जिसके लिए कमान्डेंट पी कुजूर, उपकमान्डेंट श्याम चौधरी जवानों के साथ अपने हेडक्वार्टर से मोटरसाइकल में सवार होकर पेद्दाकोड़ेपाल होते हुए कोइटपाल पंहुचे।
इस रास्ते मे पिछले सप्ताह ही नक्सलियो ने जवानों की गाड़ी समझ मेले जा रहे ग्रामीणों की बोलेरो को बम विस्फोट कर उड़ा दिया था जिसमे 9 ग्रामीण घायल हुए थे लेकिन कमान्डेंट पी कुजूर सहित जवानों ने जान की परवाह किये बिना मोटरसाइकिलो से कोइटपाल पंहुचे और वहां सिविक एक्शन के तहत शासकीय प्राथमिक विद्यायल के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, अध्यन सामग्री एवं खेल कूद के सामानों का वितरण किया। इस दौरान कमान्डेंट पी कुजूर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए नक्सलवाद की खोखली एवं नकारात्मक विचारधारा से अवगत कराते हुए सतर्क रहकर अच्छे नागरिक बनने की सलाह दी। इस दौरान दिव्तीय कमान्डेंट के हाउपु, उप कमान्डेंट श्याम चौधरी, श्याम कृष्ण सहायक कमान्डेंट, प्रधानाध्यापक नंदकिशोर कश्यप सहित स्कूल के स्टाफ व ग्रामीण उपस्थित थे।