खुदकुशी से पहले सीए ने बनाया था मौका का लाइव वीडियो
रायपुर। पहले डराने के लिए दोस्त से उसकी बीबी की पिस्टल मांगी और फिर उसी पिस्टल से खुद को गोली दाग ली। रायपुर में चार्टर एकाउंटेंट विनीत की खुदकुशी मामले में अब तक की पड़ताल बेहद चौकाने वाली रही है। खुदकुशी के पहले विनित ने अपना सुसाइड वीडियो भी बनाया था।
पुलिस को पड़ताल के दौरान कई पेंच भी नजर आ रहे हैं, जो ना सिर्फ एक एंगल पर जांच के लिए भी पुलिस को इशारा कर रहा है। हालांकि पुलिस इस घटना को खुदखुशी से जोड़कर देख रही है। वहीं अगर मौके की परिस्थियों को देखने से मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। मौके पर पुलिस को पिस्टल, सुसाइट नोट और मृतक विनीत का मोबाइल मिला है। मोबाइल वीडियो रिकार्ड मोड पर चालू हालात में वहीं रखा हुआ था। जानकारी के मुताबिक विनित के लाश के पास उसका मोबाइल रखा हुआ था और विनीत ने मौत का 23 मिनट का लाइव वीडियो भी बनाया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। विनीत ने इस वीडियो में बार बार खुद को गोली मारने की कोशिश की है और फिर पांचवी बार ने उसने खुद को गोली मारा है। कुल 23 मिनट के वीडियो में 8वें मिनट में उसके बंदूक से गोली चली और फिर वो कुर्सी पर कुछ देर तड़पकर शांत हो गया। वीडियो में उसके तड़पने से लेकर कुर्सी पर ढेर होने और खून का सर से फव्वारा सा निकलता नजारा भी कैद हुआ है।
इस मामले में जानकारी मिली हैं कि जिस पिस्टल से गोली चली वह विनीत पटेल के दोस्त अवधेश दुबे की पत्नी सुनीता दुबे के नाम पर है बताया जा रहा हैं कि कल अवधेश पिस्टल जमा करने के लिये शारदा गन हाउस जा रहा था। इस दौरान वह अपने दोस्त वैष्णव के साथ विनीत से मिलने गया। वहां विनीत ने अवधेश से उधार लेने वाले एक शख्स को डराने के लिए पिस्टल मांगी। विनीत ने कहा कि वह रुपए नहीं दे रहा है। थोड़ी देर बाद वह पहुंचने वाला है। उसके सामने पिस्टल तानकर एक्टिंग करूंगा। फिर वह रुपए देने के लिए तैयार हो जाएगा तो पिस्टल लेकर चले जाना।अवधेश ने विनीत को पिस्टल दे दी और वहां से चला गया। इसके कुछ देर बाद गोली चलने की खबर अवधेश को लगी। विनीत से उधार लेने वाले शख्स का नाम सोनी बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस अवधेश और उसके अन्य दोस्तों से पूछताछ कर रही है।