सिंघोड़ा पुलिस को मिली कामयाबी

सिंघोड़ा पुलिस को मिली कामयाबी

महासमुन्द। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 25 मार्च को थाना सिंघोडा क्षेत्र के 53 बंजारी नाके के पास लगाया गया स्टैथिक निगरानी दल एवम थाना सिंघोडा पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान बरगढ़ की ओर से आ रहे वाहन कार से राजू साहू पिता रमेश चंद साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम तारभा तहसील तारभा जिला सोनपुर द्वारा रखे कपड़े के थैले में नगदी रकम 2 लाख 66 हजार 900 बरामद किया गया। आरोपी ने नगदी लेकर रायपुर जाना तथा नगदी रकम लेकर परिवहन करने के संबंध में स्पष्ट कारण नहीं बताया। उनके पास कोई दस्तावेज भीनहीं था। स्टेथिक टीम में लगे नायाब तहसीलदार राम मूर्ति दीवान ने उक्त राशि मौके पर जप्त किया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.