अधिक दर पर मदिरा बेचे जाने की शिकायत
बेमेतरा। बेमेतरा के कोबिया स्थित देशी/विदेशी मदिरा दुकान में अधिक दर शराब बेची जाने की शिकायत मिली थी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महादेव कावरे के निर्देश पर एसडीएम बेमेतरा द्वारा 18 मार्च को रात्रि 8.45 बजे उक्त मदिरा दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दोनों ही दुकानों में दो पटवारियों सेे ग्राहक के रूप में शराब क्रय कराया गया जिसमें हंटर बियर जिसका मूल्य 160 रूपये के स्थान में 170 रूपए विक्रय किया जाना पाया गया।
आस पास खड़ 10-12 ग्राहकों के द्वारा जानकारी दिया गया कि अग्रेंजी शराब के पाव, अद्वी एवं बोतल पर प्रति नग 10 स 20 रूपए तक अधिक लिया जा रहा है। साथ ही किसी भी ग्राहक को क्रय की गई की रसीद नहीं दिया जा रहा था। दुकान पर उपस्थित सुपरवाइजर एवं अन्य विक्रेताओं से इस बाबत् पूछताछ किया गया। उनके द्वारा अधिक रेट लेने संबंधित शिकायत को इन्कार किया गया। परन्तु जांच एवं निरीक्षण में अग्रेंजी शराब के विक्रेताओं द्वारा प्रतिनग 10 रूपए से अधिक रूपए अतिरिक्त पाया गया। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा का मॉनिटर बंद पाया गया। जिला आबकारी ने सुपरवाईजर दीनबंधु मारकण्डे एवं सेल्समेन तोपसिंग वर्मा, दीपक यादव, अशोक कुमार साहू, ईश्वर टण्डन एवं हिरदे को शो-काज नोटिस जारी कर 7 दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा है।
00 आबकारी अधिकारी ने जारी किया शो-काज नोटिस