17 परीक्षा केन्द्र में हाई स्कूल की परीक्षा प्रारंभ
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आज हाई स्कूल की गृह विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई। हायर सेकेण्डरी की परीक्षा 25 मार्च से प्रारंभ होगी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ के मार्गनिर्देशन में इन परीक्षाओं के लिए जिले में कुल 17 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को उड़नदस्ता प्रभारी बनाया गया है। सभी केन्द्रों के लिए एक-एक पर्यवेक्षक भी नियुक्त किये गये हैं।
अपर कलेक्टर श्री ए.के. घृतलहरे ने जिला शिक्षा अधिकारी, पर्यवेक्षकों और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ली। अपर कलेक्टर ने सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजित करने के संबंध में निर्देश दिये हंै। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। परीक्षा केन्द्रों में सतत निगरानी रखी जाए। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाई स्कूल की परीक्षा आज 23 मार्च से 2 मई तक और हायर सेकेण्डरी की परीक्षा 25 मार्च से 3 मई तक आयोजित होगी। परीक्षा निर्धारित तिथियों में प्रात: 8 बजे से पूर्वान्ह 11.30 बजे तक होगी।