राजपुर के थाना प्रभारी सैफुल्लाह की हार्ट अटैक से मौत
रायपुर/बलरामपुर। राजपुर के थाना प्रभारी सैफुल्लाह सिद्दीकी का हृदयाघात से निधन हो गया। वे लंबे समय तक रायपुर में एसआई के पद पर रहे। रायपुर से पदोन्नत होकर बलरामपुर जिले के राजपुर थाने के प्रभारी बने थे। बताया जाता है कि जशपुर के सन्ना क्षेत्र के निवासी सैफुल्लाह सुबह रोज की तरह दौडऩे गए। घर पहुंचकर उन्होंने बेचैनी की शिकायत की। इसके बाद उन्हें जीवन ज्योति अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। सैफुल्लाह उप निरीक्षक के रुप में पुलिस विभाग में शामिल हुए थे। उन्हें विगत 6 अगस्त 2018 को निरीक्षक के रुप में पदोन्नति मिली थी। इसके बाद वे रायपुर से सरगुजा रेंज के बलरामपुर जिले के राजपुर थाना प्रभारी बनाए गए थे। सैफुल्लाह के परिवार में उनकी छह साल की बेटी और पत्नी है।