हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस त्रिपाठी का इस्तीफा, लोकपाल के सदस्य बने

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस त्रिपाठी का इस्तीफा, लोकपाल के सदस्य बने

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी को केंद्रीय लोकपाल आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। इसके बाद जस्टिस त्रिपाठी ने हाईकोर्ट से इस्तीफा दे दिया। इधर, जस्टिस त्रिपाठी के चीफ जस्टिस के पद से इस्तीफा देने के बाद जस्टिस प्रशांत मिश्रा को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।

भारत सरकार ने जस्टिस त्रिपाठी को लोकपाल का सदस्य बनाया है। केंद्र सरकार की तरफ से इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है। जस्टिस त्रिपाठी इसी साल नवंबर में रिटायर होने वाले थे। लेकिन अपने रिटायरमेंट के 8 महीने पहले ही उन्होंने इस्तीफा देते हुए लोकपाल के सदस्य बनने रजामंदी दे दी। जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी बुधवार को बतौर लोकपाल के सदस्य की शपथ लेंगे।

गौरतलब है कि चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी का जन्म 12 नवंबर 1957 को हुआ, वे दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से काननू की पढ़ाई की। अजय कुमार त्रिपाठी केंद्र और आयकर विभाग के वकील रह चुके हैं। वे सीबीआई और भारत के महालेखा परीक्षक की ओर से भी पेश हो चुके हैं।

00 छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस प्रशांत मिश्रा नियुक्त

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.