कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
मुंगेली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय कार्य के साथ-साथ निर्वाचन कार्य निर्धारित समय पर करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि लोकसभा निर्वाचन सर्वोच्च प्राथमिकता है। मतदाता जागरूकता (स्वीप) हेतु कार्य योजना बनायें।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भुरे ने सी-विजिल, शिकायत प्रकोष्ठ, सी टाप एप, माइक्रो ऑब्जर्वरों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, जोनल अधिकारियों की नियुक्ति, सेक्टर आफिसर की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण की जानकारी ली। उन्होने वेबकास्टिंग, वीडियो निगरानी दल, एमसीएमसी गठन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश नशीने ने बताया कि सेक्टर जोनल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। ईव्हीएम और वीवीपैट मशीन पर्याप्त है। माइक्रो ऑब्जर्वरों को 26 मार्च 2019 को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री आरके तम्बोली, श्री आरआर चुरेंद्र सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
