कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु वरीयता सूची जारी
मुंगेली। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना के तहत वर्ष 2019-20 में कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा परिणाम की अंतरिम वरीयता सूची का प्रकाशन किया गया है। संबंधित विद्यार्थी एवं पालकगण सूची का अवलोकन कर 05 अप्रेल 2019 तक दावा आपत्ति कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मुंगेली में (अवकाश दिवस को छोड़कर) प्रात: 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक कर सकते है। सूची कार्यालय के सूचना पटल पर भी चस्पा की गई है। निर्धारित तिथि 05 अप्रैल 2019 के पश्चात दावा आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी।
