ईंट भ_े में बंधक 42 मजदूर परिवार हुए बंधनमुक्त
बिलासपुर। झारखंड के रांची में ईंट भ_ों में बंधक बनाकर रखे छत्तीसगढ़ के 42 मजदूर परिवारों को इंटक ने मुक्त कराकर लाया है. इन चालीस परिवार में बच्चे से लेकर बुजुर्ग है. छह महीने से ये मजदूर वहां ईंट भ_ा मालिकों के कब्जे में थे. मजदूरों ने बताया कि उनको ईंट भ_े मालिक के लोग प्रताडि़त करते थे. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते थे. मस्तूरी के ये सभी 43 परिवार के लोग कमाने खाने गए थे.
मजदूरों ने बताया कि सरकार ने कोई काम चालू नई किया है इसलिए पलायन करना पड़ा. वहां पर पेटभर खाना नहीं मिलता था और न ही पूरी मजदूरी. ईंट भ_ा मालिक काम को लेकर प्रताडि़त करता था. इंटक अध्यक्ष सौरभ दुबे ने बताया कि पिछले दिनों हमने 22 मजदूरों को छुड़ाकर लाए थे और अब इन 43 मजदूर परिवारों को छुड़ाकर लाया है. हमने इनकी तकलीफ खुद ईंट भ_े में जा कर देखी और रांची के श्रम अधिकारी से बात करके मुक्त कराया है. सौरभ ने बताया कि जांजगीर और दुर्ग जिले से ज्यादा पलायन होता है. अब हम इन मजदूरों के लिए सरकार से काम खोलने की मांग करेंगे.