अधिक समय से लम्बित स्वीकृत प्रकरणों के कार्य शीघ्र पूर्ण करें

अधिक समय से लम्बित स्वीकृत प्रकरणों के कार्य शीघ्र पूर्ण करें

सुकमा। कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये है। कि वे अपने विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लम्बे समय से स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि जिनके प्रकरण टीएल में है उन प्रकरणों के निराकरण के लिए समुचित कार्यवाही करें। कलैटोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के समय -सीमा के महत्वपूर्ण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में जिला पचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थी। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की समक्ष करते हुए कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार के न्यायालयों में दर्ज प्रकरणो की शीघ्रता से निपटाने के लिए अपरन कलेक्टर को समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने प्रत्येक पटवारी हल्कें बार प्रकरणों की स्थिति की लगातार मानीटरिंग करने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये है। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि गर्मी के मौसम में गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चत करने के निर्देश दिये है। हेंडपंप और नल-जल योजनाओं को दुरूस्थ रखने के लिए सभी जरूरी कर्य कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिये है।

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने जिले के कुपोषित बच्चों का समुचित इलाज कराने के लिए उन्हे पोषण पुर्नवास केन्द्रों में भर्ती कर इलाज करवाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। उन्होने क्षय राग, कुष्ठ, अन्धत्व निवारण सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की इसी तरह से स्कूलों में बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से हो इसके लिए स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारी समन्वय से समुचित कार्यवाही करें। बैठक में लोक सेवा केन्द्र में लंबित प्रकरणों, लोक सेवा गारंटी अधिनियम वन अधिकार मान्यता प्रमाण-पत्र पुनरीक्षण की प्रगति, सामुदायिक पटटे् की प्रगति की जानकारी, श्रमिक पंजीयन, जाति प्रमाण-पत्र बनाये जाने, नवीन बैंक, धान परिवहन और किसानों का भुगतान, नरवा, गरूवा, धुरवा व बाड़ी योजना के कार्यों की प्रगति मनरेगा और कलेक्टर जनदर्शन सहित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में वन मंडलाधिकारी श्री बढ़ई, अपर कलेक्टर श्री ओपी कोसरिया, सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.