कलेक्टर ने प्रशिक्षण कार्य का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने प्रशिक्षण कार्य का किया निरीक्षण

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ के मार्गनिर्देशन में विगत शुक्रवार 15 मार्च से पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक-1 का प्रशिक्षण विभिन्न तहसीलों में आयोजित किया जा रहा है।

कलेक्टर ने चांपा के लायंस उच्चतर माध्यमिक स्कूल भवन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि प्रशिक्षण स्थल पर उपलब्ध ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन में हेण्ड्स ऑन प्रशिक्षण अवश्य करें। अभी ट्रेनिंग कर लेने से मतदान दिवस के दिन कार्य समय पर पूरा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिले के कुछ मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग के लिए सीसी कैमरा स्थापित किया जाएगा। कैमरा के डायरेक्शन को ध्यान में रखते हुए मतदान की गोपनीयता के अनुकूल पोलिंग कम्पाटमेंट बनाना चाहिए। इसी प्रकार व्हीव्हीपैट को सूरज के सीधे धूप, अधिक रोशनी और गर्मी से भी सुरक्षित रखते हुए उचित स्थान का चयन करना होगा। कलेक्टर ने कहा कि मतदान केन्द्र में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और व्हीव्हीपैट की वायरिंग को व्यवस्थित रखना चाहिए, ताकि मतदाताओं के आने-जाने में बाधा उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा कि मतदान प्रारंभ होने के पूर्व निर्धारित समय में मॉकपोल करवा लें।

पोलिंग कम्पाटमेंट में ही मॉकपोल करवाना चाहिए। मॉकपोल के बाद ईव्हीएम की सीआरसी अवश्य करें एवं निर्धारित प्रपत्र में इसकी रिपोर्ट भी तैयार करना होगा। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए कतार में लगने की आवश्यकता नहीं है, वे सीधे मतदान केन्द्र में अंदर आकर मतदान करेंगे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अजीत वसंत और मास्टर ट्रेनर डॉ चन्द्रजीत सिंह राठौर उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.