युवका ने किया आत्मदाह का प्रयास, टीआई के भी हाथ झुलसे
रायपुर। धरसींवा थाने में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने थाने के अंदर आत्मदाह की कोशिश की। पुलिस ने युवक को बचाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहीं युवक को बचाने में टीआई के भी हाथ झुलस गए।
वेतन नहीं मिलने से परेशान युवक देव कुमार पेट्रोल लेकर शिकायत करने धरसींवा थाने पहुंचा था। लेकिन जब उसकी सुनवाई नहीं हुई तो उसने थाने के अंदर ही खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। युवक के आग लगाते ही थाने में हड़कंप मच गया और युवक को बचाने का प्रयास किया। तब तक वह 20 से 25 प्रतिशत झुलस गया। जिसक बाद युवक तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। इस दौरान युवक को बचाते हुए टीआई नरेंद्र बंसल का भी हाथ जल गया। युवक एक होटल में काम करता है। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है।
