संगवारी और दिव्यांग मतदान केन्द्र बनेंगे आदर्श मतदान केन्द्र

संगवारी और दिव्यांग मतदान केन्द्र बनेंगे आदर्श मतदान केन्द्र

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार बनसोड़ ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सहायक रिटर्निंंग ऑफिसर, सेक्टर आफिसर्स सहित सभी नोडल अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि जिले में 30 संगवारी मतदान केन्द्र और 06 दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। इन मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाया जाएगा। इनमें सभी (एएमएफ) न्यूनतंम आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करवाई जाएगी। इनके मतदान दलों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे कर्मियों के मतदान के लिए पोस्टल बैलेट व निर्वाचन कत्र्तव्य प्रमाण पत्र की सुविधा होगी। इसके लिए निर्धारित प्रपत्र फार्म 12 व फार्म 12 क में आवेदन करना होगा। पोस्टल बैलेट व निर्वाचन कत्र्तव्य प्रमाण पत्र के लिए सभी तहसील कार्यालयों में फार्म 12 व फार्म 12 क उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि स्थैतिक निगरानी दल और उड़न दस्ता दल अपनी कार्यवाही निरंतर जारी रखें। कार्यवाही के दौरान आम आदमी को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। जब्ती में दस लाख रूपए से अधिक राशि पाए जाने पर आयकर विभाग को अवश्य सूचित करे। कार्यवाही के दौरान सामने वाले को अपना पक्ष रखने का अवसर अवश्य दिया जाय। कार्यवाही की रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में जिला निर्वाचन कार्यालय को समय पर प्रस्तुत करें। श्री बनसोड़ ने सेक्टर आफिसर्स से कहा कि मतदान केन्द्रों का आदर्श नक्शा तैयार कर जिला कार्यालय में प्रस्तुत करें। नक्शा में मतदानदल की बैठक व्यवस्था, व्हीव्हीपैट, ईव्हीएम मशीन व सीसी कैमरा के स्थान का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए। व्हीव्हीपैट को सूरज की रोशनी व गर्मी से सुरक्षित रखना होगा। मतदान दिवस के दिन मॉकपोल निर्धारित समय में पूर्ण करने एवं निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्ट बनाने के लिए भी प्रशिक्षण में मतदान दलों को अवश्य बताएं। पोलिंग कंपार्टमेंट में ही मॉकपोल करवाने के संबंध में भी मतदान दलो को निर्देशित करने को कहा है। बैठक ंमें जिला पंचायत सीईओ श्री अजीत वसंत, अपर कलेक्टर सुश्री लीना कोसम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित सभी नोडल अधिकारी व एआरओ उपस्थित थे।

00 व्हीव्हीपैट को सूरज की रोशनी और गर्मी से सुरक्षित रखना होगा

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.