शांति समिति की बैठक आयोजित करने निर्देश जारी
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने कहा है कि 20 मार्च को होलिका दहन और 21 मार्च को रंग पर्व होली का पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने जिले की गौरव शाली इतिहास एवं परम्परा के अनुसार सम्प्रदायिक सौहाद्र एवं शांति तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार और पुलिस थाना प्रभारियों को शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिेये हैं। उन्होंने होली पर्व के दौरान जिले के सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को उनके कार्यक्षेत्र के अंतर्गत कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात कर इसकी सूचना जिला कलेक्टोरेट कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिये हैं।