स्वास्थ्य अमला कर रहा हर वार्ड में लार्वा रोधी दवा का छिड़काव

स्वास्थ्य अमला कर रहा हर वार्ड में लार्वा रोधी दवा का छिड़काव

रायपुर। नगर निगम कमिश्नर श्री शिव अनंत तायल के निर्देश पर मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य अमले द्वारा नगरीय क्षेत्र के सभी 8 जोन में अभियान का संचालन किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत जोन व स्वास्थ्य अमले की मैदानी टीम हर वार्ड में जाकर हैंड फॉगिंग मशीन के जरिए दवा का छिड़काव कर वयस्क मच्छरों पर कारगर नियंत्रण के उपाय किए जा रहे है। धुएं के साथ दवा के छिड़काव के लिए रोड मेैप तैयार कर व्हीकल माउंटेड फॉगिंग का भी प्रभावी उपयोग इसके लिए किया जा रहा है।

नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डाँ.बी.के. मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार स्वच्छता व जोन के पूरे मैदानी अमले को इस कार्य में लगाया गया है। इसके अलावा नालियों की सफाई, कचरे के निपटान में भी सफाई की टीम जुटी है। सभी जोन के मुख्य मार्गों, गलियों, बस्तियों व आवासीय क्षेत्रों में लार्वा रोधी दवा का छिड़काव हो रहा है। इस अभियान में बड़ी व्हीकल माउंटेड फॉगिंग मशीन और सभी जोन को उपलब्ध कराए गए हैंड फॉगिंग मशीन के जरिए धुंए के साथ दवा का छिड़काव कर मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण के उपाय किए जा रहे है। यह अभियान सतत रुप से जारी रहेगा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.