ट्रैफिक चेकिंग से भाग रहे युवक की मौत
जशपुर। जशपुर में आज एक युवक की मौत पर जमकर हंगामा हुआ। नाराज ग्रामीणों ने थाना घेरा तो पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया। मामला जशपुर का है। 16 मार्च को कोतवाली थाना के सामने पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार युवक जांच से बचने के लिए भागने लगा। इसी दौरान हड़बड़ी में युवक गिर गया। सर पर आयी चोट के बाद युवक को रांची रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
इधर युवक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया नाराज ग्रामीणों का आरोप था कि यह सामान्य घटना नहीं है, युवक की मौत का जिम्मेदार पुलिस है। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी जो कि जाँच के दौरान शामिल थे, उनके विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज करने की मांग करने लगे। इस दौरान कुछ और कतिपय नेता भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों का साथ लेकर पुलिस के साथ दुर्व्यहार करने लगे। ग्रामीणों की बढ़ती आक्रमकता को देखकर पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर वहां से खदेड़ा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही है।