पांचवीं-आठवीं की कॉपियां एक-दूसरे स्कूलों मेंं जचेंगी
रायपुर। प्रदेश में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के बनाए गए प्रश्न पत्रों के आधार पर पांचवीं-आठवीं की परीक्षा होगी। इस परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन एक-दूसरे स्कूल में अदल-बदल कर किया जाएगा।
प्राथमिक शिक्षा पूर्णता (कक्षा पांचवीं) की परीक्षा दो अप्रैल से शुरू होकर नौ अप्रैल तक तथा प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता (आठवीं) की परीक्षा 30 मार्च से 12 अप्रैल तक होगी। होम परीक्षाओं के परिणाम 30 अप्रैल तक जारी कर दिए जाएंगे। पांचवीं के गणित विषय की परीक्षा दो अप्रैल को, पर्यावरण विषय की चार अप्रैल को, हिंदी/अंग्रेजी/उर्दू एवं अन्य भाषा (प्रथम भाषा) की परीक्षा छह अप्रैल को, अंग्रेजी (द्वितीय भाषा) की परीक्षा आठ अप्रैल को तथा हिंदी (द्वितीय भाषा) की परीक्षा नौ अप्रैल को होगी। पांचवीं की परीक्षा प्रात: आठ बजे से 10 बजे तक ली जाएगी। आठवीं के गणित विषय की परीक्षा 30 मार्च को, विज्ञान की तीन अप्रैल को, हिंदी/अंग्रेजी/उर्दू एवं अन्य भाषा (प्रथम भाषा) की परीक्षा पांच अप्रैल को, संस्कृत की आठ अप्रैल को, अंग्रेजी (द्वितीय भाषा) की परीक्षा 10 अप्रैल को, हिंदी (द्वितीय भाषा) की परीक्षा 11 अप्रैल तथा सामाजिक विषय की परीक्षा 12 अप्रैल को होगी।