35 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
रायपुर। राखी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम खड़वा में दबिश देकर एक युवक के घर से 35 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी ग्रामीण तारकेश्वर पटेल ने बताया कि बीती रात राखी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खड़वा निवासी सुनील गोस्वामी ने अवैध रूप से अपने घर में शराब रखा है और अधिक कीमत पर बेच रहा है।