पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा में 18,273 परीक्षाथी हुए शामिल

पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा में 18,273 परीक्षाथी हुए शामिल

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ के मार्गनिर्देशन में छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा रविवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक विभिन्न केन्द्रों में आयोजित पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया। परीक्षा के लिए जिले में 63 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। इस परीक्षा के लिए पंजीकृत 21 हजार 276 परीक्षार्थियों में से 18 हजार 273 परीक्षार्थी शामिल हुए।

पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा के समन्वयक एवं ठाकुर शासकीय छेदीलाल स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि जांजगीर के परीक्षा केन्द्र शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में 278, पालिटेक्निक महाविद्यलय पेड्री में 179, डाईट जांजगीर में 266, शासकीय उमावि क्रमांक-1, में 372, केन्द्रीय विद्यालय में 314, शासकीय बहुउद्ेशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोखराभांटा में 222, गट्टानी, शासकीय कन्या उमावि में 367, हरिराम गट्टानी जयभारत मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल में 545, ज्ञानदीप उमावि में 489, ज्ञानोदय उमावि अकलतरा रोड जांजगीर में 349, सरस्वती शिशु मंदिर उमावि नैला-जांजगीर मेें 357, ज्ञानज्योति उमावि में 271, ज्ञानरोशन लोकल्याण संस्था खोखरा में 179, केसरी शिक्षण समिति खोखरा में 181, ज्ञानभारती उमावि में 364, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र में 230, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोखरा में 273, विवेकानंद उमावि में 179, शासकीय हाई स्कूल सुकली मे 173, शासकीय उमावि सिवनी-नैला में 567, विद्यानिकेतन उमावि सिवनी-नैला में 226, उत्कर्ष कालेज आफ एजुकेशन सरखो में 261, शासकीय उमावि, बनारी में 180, शासकीय उमावि, तिलई में 272 परीक्षार्थी और शासकीय उमावि धुरकोट में 252, शामिल हुए।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.