ट्रकों में हुई सीधी टक्कर, एक ड्राइवर मौत
बलौदाबाजार। लवन में दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की सीधी टक्कर में एक ड्राइवर की जहां मौत हो गई, वहीं दूसरा ड्राइवर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. दोनों ड्राइवरों के वाहन में बुरी तरह से फंसे होने की वजह से बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया.
जानकारी के अनुसार, करीबन 11 बजे बलौदाबाजार-कसडोल हाइवे पर लवन के पास ट्रक और कैप्सूल वाहन के बीच सीधी टक्कर हो गई. दुर्घटना में दोनों वाहन के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. दोनों वाहनों के ड्राइवर गाडि़यों में ही फंसे रहे, जिन्हें घंटों की मशक्कत के बाद निकाला गया. इस दौरान एक ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं दूसरे वाहन का ड्राइवर जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है. दुर्घटना के तुरंत बाद पहुंचे ग्रामीणों को तो पहले समझ ही नहीं आया कि वाहनों में फंसे ड्राइवरों को कैसे बाहर निकालें. इस बीच पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस की मदद से ड्राइवरों को बाहर निकाला गया.