लगातार चोरियों से हलाकान लोग पहुंचे एसएसपी से मिलने
रायपुर। राजधानी में लगातार बढ़ती चोरियों से शहरवासी परेशान हो गए है. यही कारण है कि शुक्रवार को रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के साथ एसएसपी से मिलने पहुंचे.सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोग इस बात से ज्यादा परेशान है क्योंकि वहां एक ही चोर बार बार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. लोगों के मुताबिक कल रात चोर ने भाटागांव केसरी बगीचा के पास ओशो किचन में भी चोरी का प्रयास किया. संचालक ने तत्काल 112 में सूचना दी लेकिन 112 का सायरन सुनकर चोर फिर से फरार हो गया. इसके बाद आज सुबह पुलिस ने डीडी नगर आरडीए कालोनी की चेकिंग 48 लोगों को तस्दीक़ हेतु थाने लाया. इसके अलावा बीएसयूपी कालोनी की चेकिंग पुलिस अधिकारियों ने की.
इस मामले में एसएसपी आरिफ शेख का कहना है कि मामले में क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया है. चोर से संबंधित कुछ वीडियो फुटेज भी मिले है. 24 घंटे के अंदर चोर को पकड़ लिया जाएगा.