आचार संहिता के पालन हेतु फ्लाईंग स्कवायड दल गठित

आचार संहिता के पालन हेतु फ्लाईंग स्कवायड दल गठित

अम्बिकापुर। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान आचार संहिता के पालन कराने हेतु फ्लाईंग स्कवायड दल के लिए प्राधिकृत अधिकारी, विशेष कार्यपालिक दण्डाधिकारियों के सहायक हेतु पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कर्तव्यस्थ किया गया है। कलेक्टर ने कर्तव्यस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशानुसार जारी आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र-9 लुण्ड्रा के लिए धौरपुर थाना में लुण्ड्रा के नायब तहसीलदार श्री मनीष सूर्यवंशी एवं छत्तीसगढ़ रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड, लोक निर्माण विभाग अम्बिकापुर के द्वितीय श्रेणी सहायक परियोजना अधिकारी श्री संतोष कुमार पटेल को फ्लाईंग स्कवायड दल नियुक्त किया गया है तथा इनके सहायक हेतु धौरपुर थाना के प्रधान आरक्षक श्री शिवशंकर सिंह, आरक्षक श्री नरेन्द्र सिंह को कर्तव्यस्थ किया गया है। इसी प्रकार लुण्ड्रा थाना में छत्तीसगढ़ रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड, लोक निर्माण विभाग अम्बिकापुर के द्वितीय श्रेणी सहायक परियोजना अधिकारी श्री रूपेश कुमार कंवर एवं ग्रामीण यांत्रिकी विभाग लुण्ड्रा के उप यंत्री श्री बी.के. यादव तथा इनके सहायक हेतु लुण्ड्रा थाना के सहायक उपनिरीक्षक श्री मोहर साय एक्का, आरक्षक श्री सुनील तिग्गा, दरिमा थाना में अम्बिकापुर एएसएलआर श्री गोकुल प्रसाद दिनकर एवं लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता श्री विरेन्द्र कुमार नेताम तथा इनके सहायक हेतु दरिमा थाना के उपनिरीक्षक श्री राममूरत यादव, आरक्षक श्री जगेश्वर बघेल को कर्तव्यस्थ किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र-10 अम्बिकापुर के लिए अम्बिकापुर सिटी कोतवाली में अम्बिकापुर के नायब तहसीलदार श्री भूषण मंडावी एवं कार्यपालन अभियंता कार्यालय के उप अभियंता श्री सौरभ पाण्डेय तथा सहायक अम्बिकापुर के उप निरीक्षक श्री सुरेश मिंज, आरक्षक श्री अमरेश सिंह, गांधीनगर थाना में अम्बिकापुर के एएसएलआर श्री विष्णु गुप्ता, कार्यपालन अभियंता कार्यालय के उप अभियंता श्री कार्तिक केरकेट्टा तथा सहायक गांधीनगर के सहायक उप निरीक्षक श्री राकेश सिंह, आरक्षक श्री संतोषी पाण्डेय, लखनपुर थाना में एएसएलआर अम्बिकापुर के श्री अजीत चौबे एवं जनपद पंचायत लखनपुर के उप अभियंता श्री बी.डी. विश्वकर्मा तथा सहायक लखनपुर थाना के उप निरीक्षक श्री विष्णु सिंह, आरक्षक श्री कृष्णा सिंह, उदयपुर थाना में उदयपुर के नायब तहसीलदार श्री शिवनारायण राठिया, जनपद पंचायत उदयपुर के उप अभियंता श्री मानस गुप्ता तथा सहायक उदयपुर थाना के प्रधान आरक्षक श्री ज्ञानचंद सिंह, आरक्षक श्री लखन सिंह को कर्तव्यस्थ किया गया है।

विधानसभा-11 सीतापुर के लिए बतौली थाना में बतौली के नायब तहसीलदार श्री रवि कुमार भोजवानी, जनपद पंचायत बतौली के उप अभियंता श्री सौरभ गुप्ता तथा सहायक बतौली के सहायक उप निरीक्षक श्री शिवचरण साहू, आरक्षक श्री नेस्तोर कुजूर तथा सीतापुर थाना में सीतापुर के नायब तहसीलदार श्री मोहन भारद्धाज, जनपद पंचायत सीतापुर के उप अभियंता श्री तपन चक्रेश तथा सहायक सीतापुर के उप निरीक्षक श्री ओम प्रकाश पटेल, आरक्षक श्री प्रमोद तिग्गा तथा कमलेश्वरपुर मैनपाट थाना में मैनपाट के नायब तहसीलदार श्री अमरनाथ श्याम, मैनपाट जनपद पंचायत के उप अभियंता श्री बी.के. जैन तथा सहायक कमलेश्वरपुर के उप निरीक्षक श्री सहदेवराम बर्मन, आरक्षक श्री पंकज लकड़ा को कर्तव्यस्थ किया गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.