21,276 परीक्षार्थियों के लिए 63 केंद्र में बैठक व्यवस्था

21,276 परीक्षार्थियों के लिए 63 केंद्र में बैठक व्यवस्था

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आगामी 17 मार्च को पटवारी चयन परीक्षा 2019 का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा निर्धारित तिथि को पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक होगी। कलेक्टर श्री नीरज कुंमार बनसोड़ ने जिले के विभिन्न नगरीय निकायों व ग्रामों में 21 हजार 276 परीक्षार्थियों के लिए 63 परीक्षा केन्द्रों में बैठक व्यवस्था के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टर श्री बनसोड़ के निर्देश पर परीक्षा के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक व परिहन अधिकारी की बैठक आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री एस एस पैकरा ने व्यवसायिक परीक्षा मंडल के निर्देशों से अवगत कराया गया। परीक्षा के दिन परीक्षा सामाग्री प्राप्त करने, परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को निर्देश देने, बैठक व्यवस्था, निर्धारित प्रपत्र में उपस्थिति की जानकारी प्रेषित करने, परीक्षा उपरांत सामाग्री सील कर वापस पहुंचाने आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। परीक्षा मंडल के निर्देशो का कड़ाई से पालन करने, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में भी बताया गया।

परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। वेबसाईट में परीक्षार्थी रजिस्टर्ड नंबर प्रविष्ट कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा गया है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में एक घंटा पूर्व उपस्थिति देनी होगी। प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड या पासपोर्ट की मूल प्रति लाना होगा। पहचान पत्र के मिलान के बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। मूल पहचान पत्र के आभाव में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र के साथ फोटो डाउनलोड नहीं होने की स्थिति में दो रंगीन फोटो के साथ अभ्यर्थी उपस्थित हो सकते हैं। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद प्र्रवेश नहीं दिया जाएगा।

00 परीक्षा संबंधी बैठक आयोजित

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.