मतदान दल के 360 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया

मतदान दल के 360 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया

जांजगीर-चांपा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र मेंं संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिले में कुल 30 संगवारी मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 5-5 मतदान के केन्द्रों को संगवारी मतदान केन्द्र के लिए चिन्हांकित किया गया है। संगवारी मतदान केन्द्र में पीठासीन अधिकारी संहित मतदान दल के सभी सदस्य महिला कर्मचारी होंगे। आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन 2018 में भी संगवारी मतदान केन्द्रों की व्यवस्था की गयी थी। विधानसभा निर्वाचन में महिलाओं ने मतदान प्रक्रिया बड़ी कुशलता से संपन्न करवाई थी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अािधकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ के मार्गनिर्देशन में आज जिला पंचायत कार्यालय परिसर के लाईवलीहुड कॉलेज भवन में संगवारी मतदान केन्द्र के मतदान दलों का प्रशिक्षण आयोजित किया गयां। प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम उपस्थित थी। श्रीमती कोसम ने प्रशिक्षण में बताया कि मतदान प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। सभी मतदान दलों को पीठासीन की पुस्तिका उपलब्ध कराई गई है। जिसमें आयोग के महत्वपूर्ण निर्देशों का संकलन है। प्रशिक्षण में भी मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी बतायी जा रही है। ईव्हीएम मशीन और व्हीव्हीपैट का प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान सभी आवश्यक जानकारियां नोट भी कर सकतें हैं। मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान सामाग्री प्राप्त करने, मतदान केन्द्र तक परिवहन के दौरान सावधानी बरतने, मतदान केन्द्र में ईव्हीएम व वीवीपैट को रखने, मॉकपोल, निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरकर लिफाफा में सुरक्षित रखने, मतदान पश्चात मशीन व दस्तावेेजों को जमा करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मतदान दल के सदस्यों ने ईव्हीएम की कमीशनिंग व संचालन के संबंध में प्रायोगिक प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। पंचायत विभाग के उप संचालक एवं प्रशिक्षण प्रभारी श्री हरजीत सिंह हुरा, एएसएलआर श्री विनय पटेल, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री गोवर्धन प्रसाद साहू सहित मतदान दल के सदस्य उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.