जिले में 30 संगवारी मतदान केन्द्र

जिले में 30 संगवारी मतदान केन्द्र

जांजगीर-चांपा। विधानसभा क्षेत्र अकलतरा के मतदान केन्द्र बलौदा 51, जावलपुर 116, अकलतरा 155, तरौद 216 व 217 को संगवारी मतदान केन्द्र के लिए चिन्हांकित किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा के मतदान केन्द्र बनारी 9, पेण्ड्री 137, सेमरा 189, नवागढ़ 207 व जांजगीर-नैला 104, सक्ती विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक गहरीमुड़ा 96, कांदानारा 146, सक्ती 156, सक्ती 161 व बोईरडीह 224, विधानसभा क्षेत्र चन्द्रपुर के मतदान केन्द्र डभरा 193 व 195, छुहीपाली 198, जवाली 211 व 212, जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र जैजपुर 74, 80, जर्वेे 69, छपोरा 239, भेड़ीकोना 246, पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र पामगढ़ 52 व 53, गोधना 112 और सुकुलपारा 159 व 161 में महिला मतदान दल की डियूटी लगाई गई है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.