अंतागढ़ टेपकांड मामले की सुनवाई तारीख बढ़ी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित प्रत्याशी की खरीद-फरोख्त अंतागढ़ टेपकांड मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी है। इस मामले की सुनवाई अब 3 हफ्तों के बाद होगी।
गौरतलब है कि अंतागढ़ टेपकांड मामले में कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व महापौर श्रीमती किरणमयी नायक ने मंतूराम पवार, डा. पुनीत गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में अमित जोगी और भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत का नाम भी शामिल है। एफआईआर दर्ज होने के बाद मंतूराम, डा. पुनीत एवं राजेश मूणत ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका भी लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब मामले में सुनवाई 3 हफ्तों के बाद होगी।
