मुकेश गुप्ता की स्टेनो रेखा नायर के ठिकानों पर एसीबी का छापा
रायपुर। सस्पेंड डीजी मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर के ठिकानों पर एसीबी की टीम ने फोन टेपिंग मामले में छापा मारा है। छापेमारी की ये कार्रवाई सुबह से चल रही है। दुर्ग और भिलाई में रेखा नायर के अलग-अलग घरों में तलाशी अभियान चल रहा है। हालांकि छापेमारी के दौरान क्या कुछ मिला है या फिर रेखा नायर से एसीबी ने किसी तरह की पूछताछ की है या नहीं, इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं आ पायी है।
आरोप है कि रेखा नायर ही फोन टैपिंग मशीन को आपरेट करती थी और उसे मुकेश गुप्ता तक पहुंचाती थी। ईओडब्ल्यू में काम के दौरान रेखा नायर की संपत्ति बेहिसाब बढ़ी थी। केरल में उसके खाते में बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन भी हुआ था। रेखा नायर की बेहिसाब संपत्ति की जानकारी मिलने के बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था।