कलेक्टर ने ली चिकित्सा अधिकारियों एवं महिला बाल विकास अधिकारियों की बैठक

कलेक्टर ने ली चिकित्सा अधिकारियों एवं महिला बाल विकास अधिकारियों की बैठक

मुंगेली। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में खण्ड चिकित्सा अधिकारियों, टीकाकरण अधिकारी एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होने टीकाकरण अधिकारी और खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ाने काम करना होगा। संस्थागत प्रसव और टीकाकरण में शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करें तथा होम डिलिवरी को नियंत्रित करें। उन्होने जिला क्षय रोग अधिकारी से कहा कि क्षय रोगियों की बलगम (खंखार) की जांच कर पीडि़त रोगियों को शत प्रतिशत लाभान्वित करें। इसके लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता का सहयोग लिया जा सकता है।

कलेक्टर डॉ. भुरे ने महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना में प्रगति लायें तथा क्षेत्र भ्रमण कर रेडी टू ईट की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चों को भर्ती कराकर लाभान्वित करें। उन्होने लोरमी के खण्ड चिकित्सा अधिकारी से कहा कि ग्राम बटहा में आयुष्मान भारत के तहत स्मार्ट कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायें।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. आगरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी, टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश खैरवार, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राजेंद्र कश्यप, मुंगेली बीएमओ डॉ. एमके राय, पथरिया बीएमओ डॉ. एके बंजारे, लोरमी बीएमओ डॉ. दाऊ, बीपीएम सहित अन्य चिकित्सक एवं परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.