एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन 18 तक
मुंगेली। जिले के अंतर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों (बालक/बालिका) को 6वीं में वर्ष 2019-20 में प्रवेश हेतु आंशिक संशोधन करते हुए 18 मार्च 2019 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। कक्षा 6वीं में 30 बालक और 30 बालिका कुल 60 सीटों में प्रवेश दिया जाना है।
चयन परीक्षा आगामी 31 मार्च 2019 दिन रविवार को प्रात: 10.30 बजे से 12.30 बजे तक मुंगेली जिला स्थित शासकीय बीआरसाव बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़ाव चौक मुंगेली में आयोजित की जायेगी। प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक अपने कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगेली/लोरमी/पथरिया एवं प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय विकासखण्ड मुख्यालय लोरमी या कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मुंगेली में जमा कर सकते है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगेली/ लोरमी/पथरिया एवं प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय विकासखण्ड मुख्यालय लोरमी में प्राप्त आवेदन पत्रों को 19 मार्च 2019 तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मुंगेली में जमा करेंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी की आयु 01 जुलाई 2019 को 10 वर्ष से 13 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। कक्षा 5वीं की वर्ष 2018-19 की परीक्षा में शामिल हो या पूर्व वर्ष में कक्षा 5वीं पास कर चुका हो। कक्षा 5वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी ही प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र होंगे। आवेदन पत्र सभी चिन्हांकित स्थानों पर नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है।