सरगुजा में 23 अप्रैल को मतदान,23 मई को परिणाम

सरगुजा में 23 अप्रैल को मतदान,23 मई को परिणाम

अम्बिकापुर। भारत निर्वाचन अयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा 10 मार्च को लोकसभा निर्वाचन 2019 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। सरगुजा संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं सरगुजा कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने बताया है कि 28 मार्च को लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना लागू होगी तथा 4 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की की संवीक्षा 5 अप्रैल को की जाएगी तथा 8 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। सरगुजा संसदीय क्षेत्र में 23 अप्रैल को मतदान होगा तथा मतगणना 23 मई को की जाएगी।

मतदान केन्द्र एवं मतदाताओं की संख्या-सरगुजा संसदीय क्षेत्र के तहत सरगुजा, सूरजपुर तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के मतदान केन्द्र आते हैं। लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए सरगुजा जिले में 774 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इसी प्रकार सूरजपुर जिले में 710 एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 664 मतदान केन्द्र हैं। इस प्रकार सरगुजा संसदीय क्षेत्र में कुल 2 हजार 148 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

सरगुजा जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 1 हजार 692 है। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 1 हजार 818, पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 99 हजार 868 तथा तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या 6 है। इसी प्रकार सूरजपुर जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 5 लाख 43 हजार 931 है। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 70 हजार 903, पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 73 हजार 24 तथा तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या 4 है तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 4 लाख 98 हजार 564 है। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 46 हजार 585, पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 51 हजार 978 तथा तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या 1 है। सरगुजा जिले की कुल जनसंख्या 9 लाख 68 हजार 277, सूरजपुर जिले में 9 लाख 15 हजार 51 तथा बलरामपुर जिले में 8 लाख 69 हजार 793 है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.