आरपीएफ थानेदार ने पति को मारी गोली
रायपुर। भाटापारा आरपीएफ में पदस्थ महिला थानेदार ने अवैध संबंध के विवाद पर पति से झगड़े के बीच गोली मार दी है। घटना रविवार देर रात की है। महिला थानेदार सुनीता मिंज व पति दीपक श्रीवास्तव में काफी दिनों से विवाद चल रहा था दोनों एक दूसरे पर शक कर रहे थे। पति जब थाने में पहुंचकर विवाद करने लगा तो डराने के लिए सुनीता ने हवाई फायरिंग कर दी जिससे डरकर पति भागने लगा। इस बीच भागते देखकर रोकने के लिए गोली चलाई जो कि दीपक के कमर में जाकर लगी और वह गिर गया। इसके बाद जैसे तैसे उसे अस्पताल ले जाया गया इस बीच व्यथित होकर खुद सुनीता ने आत्महत्या का प्रयास किया,गंभीर स्थिति को देखते हुए मेकाहारा रायपुर में लाकर दाखिल कराया गया है। गौरतलब है कि सुनीता हाल में ही प्रमोशन पर भाटापारा आरपीएफ में पदस्थ हुई थी। दीपक भी रेलवे में इलेक्ट्रानिक विभाग में कार्यरत्त है।